UCC Uttarakhand online registration

यूसीसी शादी पंजीकरण करने की प्रक्रिया
UCC Uttarakhand online registration
UCC उत्तराखण्ड में 27 जनवरी 2025 को यूनिफोर्म सिविल कोड लागू हो गया है। अब उत्तराखण्ड के नागरिकों को यूनिफोर्म सिविल कोड के तहत अनिवार्य रूप से विवाह पंजीकरण करना होगा। यूसीसी में विवाह पंजीकरण या फिर लिव इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके लिए आप यूसीसी की ऑफिश्यिल वेबसाइट ucc.uk.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

उत्तराखण्ड में यूसीसी लागू होने के बाद से ही विवाह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अनिवार्य हो गई है। यूसीसी नियम के अनुसार 27 जनवरी 2025 के बाद जो भी विवाह होगें उनका रजिस्ट्रेशन अगले 60 दिन के भीतर करना अनिवार्य होगा, अगर कोई इसके बाद करता है तो उसे विलम्ब शुल्क भी जमा करना पडेगा। 2010 के बाद के भी शादी विवाह पंजीकरण होगें।

यूसीसी शादी पंजीकरण करने की प्रक्रिया UCC Uttarakhand online registration

जिसका पहली बार प्रमाण पत्र बनना है वो विवाह पंजीकरण पर क्लिक करें।
जिसका पहले विवाह पंजीकरण हो रखा है वे अब यूसीसी में पंजीकरण करना चाहते है तो दूसरे आपशन पर क्लिक करें।

इसके बाद पेमेंन्ट के लिए रेट बतायेगा।

दिनांक विवाह की और आधार वेरिफिकेशन करने व गवाह आधार वेरिफाई पूरी प्रोसेस करने के बाद एक बार डिटेल को ध्यान पूर्वक पढ़ ले।
उसके बाद भुगतान करें।

विवाह पंजीकरण के आवश्यक दस्तावेज
1 लड़के का आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड या हाईस्कूल मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र।
2 लडकी का आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड या हाईस्कूल मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र।
3 स्थायी निवास प्रमाण पत्र या अन्य लडका या लड़की का।
4 दो आधार कार्ड गवाह के जिसमें मोबाइल नम्बर लिंक हो।
5 लड़की या लडकें के आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना आवश्यक है।
6 शादी का कार्ड अगर उपलब्ध हो तो।
7 शादी के समय का फोटो पति-पत्नी के माला वाले।
8 बच्चे होने की स्थिति में जन्म प्रमाण पत्र बच्चों के।

UCC Uttarakhand online registration

WELCOME TO THIS OFFICIAL WEBSITE OF SARKARI RESULT MASTER

THANK YOU FOR VISITING THE OFFICIAL WEBSITE OF SARKARI RESULT MASTER

SARKARIRESULTMASTER.COM PROVIDES TO YOU ALL GOVT JOB AND OTHER INFORMATION

WWW.SARKARIRESULTMASTER.COM

Leave a Reply